VKSU ARA Degree Certificate Download

Name Of Post: VKSU ARA Degree Certificate Download
Post Date / Update: 18-08-2025 | 05:25 AM
Short Information: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा (VKSU Ara) के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों से वर्ष 2023 में स्नातक (Graduation) पास करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का मूल डिग्री सर्टिफिकेट अब डिजिलॉकर (DigiLocker) में उपलब्ध है।

Veer Kunwar Singh University Ara (VKSU)

Degree Certificate Passing Year 2023

www.fastbihar.com

मूल डिग्री सर्टिफिकेट digilocker से ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), आरा से स्नातक या अन्य डिग्री पास कर चुके हैं और अपना मूल डिग्री सर्टिफिकेट Digilocker से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:Step 1: Digilocker अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें

  • Digilocker वेबसाइट (https://digilocker.gov.in) या मोबाइल ऐप खोलें।
  • “Sign Up” पर क्लिक करें, अपना आधार नंबर और उससे लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • OTP डालकर अकाउंट बनाएं या पहले से अकाउंट है तो “Sign In” करें।

Step 2: Education Documents सेक्शन में जाएं

  • लॉगिन के बाद होम स्क्रीन पर जाएं।
  • “Issued Documents” पर क्लिक करें।
  • “Get More Issued Documents” या “Search Documents” का विकल्प चुनें।
  • ‘Education’ सेक्शन पर जाएं।

Step 3: विश्वविद्यालय खोजें

  • University सर्च बार में “Veer Kunwar Singh University” या “VKSU Ara” लिखकर खोजें।
  • लिस्ट में से अपनी यूनिवर्सिटी चुनें।

Step 4: डिग्री सर्टिफिकेट ऑप्शन एवं डिटेल्स भरें

  • Degree Certificate” ऑप्शन चुनें।
  • जरूरी जानकारी भरें:
  • Roll Number
  • Registration Number
  • Passing Year (जैसा आपके मार्कशीट में है)
  • “Get Document” या “Fetch” बटन पर क्लिक करें।

Step 5: सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

  • डिग्री उपलब्ध होने पर Digilocker पर आपके डॉक्युमेंट्स सेक्शन में दिखाई देगी।
  • PDF फाइल में “Download” का विकल्प चुनें।
  • Issued Documents में अपनी डिग्री हमेशा एक्सेस और सेव रख सकते हैं।
मूल डिग्री सर्टिफिकेट का ओरिजिनल हार्ड कॉपी कैसे प्राप्त करें?
हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए आपको स्वयं अपने कॉलेज से संपर्क करना होगा। आपकी डिग्री सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी बहुत जल्द आपके कॉलेज में भेज दी जाएगी। इस समय हार्ड कॉपी के भेजने से पहले वेरीफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही यह वेरीफिकेशन पूरी हो जाएगी, हार्ड कॉपी आपके कॉलेज में भेज दी जाएगी। इसके बाद आप अपने कॉलेज जाकर अपना ओरिजिनल डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
क्या हमें मूल डिग्री का PDF डाउनलोड करने या कॉलेज से हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क भी देना होगा?

मूल डिग्री का PDF डाउनलोड करने या कॉलेज से हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। ध्यान दें कि अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरते समय आपकी ओर से पहले ही निम्नलिखित शुल्क ऑनलाइन लिया जा चुका है:

  • मूल डिग्री सर्टिफिकेट के लिए: ₹500/-
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए: ₹250/-
यह सर्टिफिकेट अभी कौन-कौन से सत्र (Session) के छात्र-छात्राएं डाउनलोड कर सकते हैं?
  • अभी फिलहाल वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), आरा के स्नातक सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राएं ही अपनी मूल डिग्री का सर्टिफिकेट Digilocker से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अन्य सत्रों के छात्रों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है; जैसे ही विश्वविद्यालय द्वारा अन्य सत्रों के डिग्री सर्टिफिकेट Digilocker पर अपलोड किए जाएंगे, उस समय संबंधित छात्र-छात्राएं भी डाउनलोड कर पाएंगे।

सभी सूचना के लिए वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के ग्रुप से अवश्य जुड़े। 

  Join WhatsApp  

  Join Telegram  

Some Useful Important links

Digilocker Login / Download Certificate
Login With Mobile No

Login With Aadhar No
Digilocker Create Account
Create Account With Mobile No

Create Account With Aadhar No
Digilocker App Downlad
Click Here
Part-3 Result Download
Click Here
Join Our WhatsApp Group
Click Here
Join Our Telegram Group
Click Here
Official Website
Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top